Search

पलामू: वित्तीय साक्षरता व डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान का डीसी ने किया शुभारंभ

Palamu: पलामू में वित्तीय साक्षरता व डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान का डीसी ने शुभारंभ किया. इस दौरान उप नगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी, एलडीएम अनुकरण तिर्की, स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर, जेएसएलपीएस के डीपीएम समेत बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की दीदियां मौजूद रही. जेएसएलपीएस के डीपीएम ने बताया कि 2 जनवरी 2023 से 15 अगस्त 2023 तक यह अभियान चलाया जायेगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डिजिटल लेनदेन में सभी को पारदर्शिता के साथ सहायता प्रदान करना व दीदियों को जागरूक करना है. इसे भी पढ़ेंजमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-legal-notice-to-vc-and-registrar-against-order-to-leave-womens-university-canteen/">जमशेदपुर

: वीमेंस यूनिवर्सिटी कैंटीन छोड़ने के फरमान के खिलाफ वीसी व रजिस्ट्रार को लीगल नोटिस

अभियान से सखी मंडल की दीदियों को होगा फायदा-डीसी

डीसी आंजनेयुलू दोड्डे ने सखी मंडल की दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल साक्षरता को लेकर सभी को जागरुक करने के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस अभियान से आप सभी को भविष्य में फायदा होगा. कार्यक्रम में जोहर परियोजना के तहत कोयल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को 30 लाख रुपये का क्रेडिट लिंकेज IDBI बैंक के द्वारा किया गया. उत्कृष्ट कार्य करने वाली सखी मंडल की दीदियों को सम्मानित भी किया गया. धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रबंधक इमरान अहमद ने दिया. इसे भी पढ़ेंजमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-legal-notice-to-vc-and-registrar-against-order-to-leave-womens-university-canteen/">जमशेदपुर

: वीमेंस यूनिवर्सिटी कैंटीन छोड़ने के फरमान के खिलाफ वीसी व रजिस्ट्रार को लीगल नोटिस
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp